Friday, May 3rd, 2024

ओरिएंटल कालेज में विरोध करने एबीव्हीपी और एनएसयूआई पर लगाया बैन

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने सोमवार से प्रायोगिक परीक्षा लेना शुरू कर दिया है, जो 26 अप्रैल तक चलेंगे। भोपाल के ओरिएंटल कालेज में सातवें सेमेस्टर में 65 फीसदी से कम उपस्थिति करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षाओं में शामिल नहीं किया गया है। इससे नाराज विद्यार्थियों ने हंगामा भी किया है। विद्यार्थियों ने कहाकि उन्हें कालेज प्रबंधन ने कहाकि वे किसी से भी बात कर लें। उन्हें आठवें सेमेस्टर के प्रैक्टिकल में शामिल नहीं किया जाएगा। यहां तक उन्हें बता दिया गया है कि एबीवीपी और एनएसयूआई के अलावा और कोई विद्यार्थी संगठन के पास पहुंचकर कालेज की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े करते हो, तो विद्यार्थियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। विद्यार्थी भी अपनी प्रायोगिक परीक्षाएं देने के लिए दिन भर कालेज के चक्कर काटते रहे, लेकिन उनकी परीक्षाएं नहीं ली गई। सोमवार को शुरू हुए आरजीपीवी की प्रायोगिक परीक्षाएं 26 अप्रैल तक चलेंगे। इसी बीच 29 अप्रैल को मप्र के छह लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होनी है। इससे कालेजों को जिला कलेक्टर द्वारा मतदान के कालेज और उनकी बसों को अधिग्रहित कर लिया जाएगा। इससे विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं में व्यवधान आएगा। इसलिए आरजीपीवी ने सिर्फ लोकसभा की वोटिंग वाले क्षेत्रों के कालेजों को 30 अप्रैल तक प्रायोगिक परीक्षाएं कराने की स्वीकृति दी है। एक मई से आरजीपीवी थ्यौरी परीक्षाएं लेगा। 

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

13 + 1 =

पाठको की राय